मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, कल से शुरू होगा संसद सत्र

रविवार, 18 जुलाई 2021 (10:45 IST)
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार, 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र से एक दिन पहले रविवार को मोदी सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 
 
यह बैठक 11:00 बजे संसद भवन परिसर में होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि  सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसके लिए हर सत्र से पहले इस तरह की सर्वदलीय बैठकें बुलाई जाती हैं।
 
इस बैठक के बाद शाम 4 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शाम 4:00 बजे सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में भी सभी दल के प्रतिनिधियों साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। विपक्ष मोदी सरकार को महंगाई, कोविड -19 कुप्रबंधन, वैक्सीन की कमी सहित कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयारी कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी