अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ में रकबर खान की मॉब लिंचिंग मामले में तीन दिन बाद राजस्थान सरकार ने अपनी लापरवाही मान ली है। इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हुई हैं। थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष सुभाष शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया जबकि एएसआई मोहन चौधरी समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 20 जुलाई की देर रात कुछ लोगों ने गोतस्करी के शक में रकबर खान की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद पुलिस रकबर को थाने ले गई थी। उन्होंने रकबर को अस्पताल ले जाने में काफी देरी की, जिसके चलते उसने बिना इलाज के दम तोड़ दिया। पुलिस पर यह भी आरोप है कि उसने रकबर को अस्पताल पहुंचाने से पहले गायों को गौशाला पहुंचाया।