कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने सोनिया गांधी के साथ काम किया है, वे एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं। लेकिव अब वे थक चुकी हैं। वे सत्तर साल की हो चुकी हैं। सोनिया गांधी को किसी और को पार्टी की कमान सौंप देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब वो वक्त आ गया है जब हम नई पीढ़ी को मौका दें। सोनियाजी ने बहुत मेहनत से पार्टी को चलाया है। उन्होंने पूरे देश का दौरा भी किया। जाहिर है, अब वो थक चुकी हैं और बदलाव चाहती होंगी। मुझे लगता है कि अगर वो चाहती हैं तो कमान किसी और को सौंप दी जाए।