3 लाख लोगों ने किए 'अमरनाथ' के दर्शन

मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (17:44 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए बालताल और नुनवान-पहलगाम आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हो गया है।
दो जुलाई से शुरू हुई इस 59 दिवसीय यात्रा में अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि बालताल और पहलगाम मार्गों से यात्रा सुचारू रूप से जारी है और मौसम भी अच्छा है।
 
उन्होंने कहा कि कल 4746 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। इसके साथ ही अब तक कुल तीन लाख 321 यात्री पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। 
 
अधिकारी ने कहा कि महिलाओं, बच्चे और साधु समेत यात्रियों का नया जत्था आज सुबह बालताल आधार शिविर से पवित्र गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। बादल फटने और भूस्खलन के कारण दो दिन से बंद होने के बाद सोनमर्ग-बालताल सड़क फिर से खुलने पर यात्री संबल और मनिगाम से आधार शिविर पहुंचे।
 
वहीं नुनवान पहलगाम से तीर्थयात्रियों का नया जत्था पारंपरिक मार्ग पर आखिरी पड़ाव चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुआ। चंदनवाड़ी और अन्य पड़ावों पर रात को विश्राम करने के लिए यात्री गुफा की तरफ बढ़ गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें