अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन

सोमवार, 17 जुलाई 2017 (08:38 IST)
श्रीनगर। अमनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। 40 दिन तक चलने वाली यह यात्रा गत 29 जून से शुरू हुई थी।
 
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को यात्रा के 18वें दिन महिलाओं और साधुओं समेत 7214 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। ज्यादातर श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन करके अपने घरों को लौट चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें