Amarnath yatra 2025 registration online : श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी और यह 9 अगस्त तक चलेगी। इस तरह भक्तों को इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कुल 38 दिन ही मिलेंगे। हर साल लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा पर जाते हैं। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर परमिट जारी किए जा रहे हैं। इसलिए जो श्रद्धालु इस तीर्थ यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। इस आलेख में हम आपको अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं।