'मेक इन इंडिया' पहल से बल मिला : अधिकारियों ने बताया कि इस वृद्धि को 'मेक इन इंडिया' पहल से बल मिला है जिसने धनुष तोप प्रणाली, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, हल्के लड़ाकू विमान तेजस, अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर, आकाश मिसाइल प्रणाली, हथियारों का पता लगाने वाली रडार सहित उन्नत सैन्य प्लेटफॉर्म का विकास निर्धारित किया है, साथ ही विध्वंसक, स्वदेशी विमानवाहक, पनडुब्बी और अपतटीय गश्ती पोतों जैसी नौसेना संपत्ति भी विकसित की है।
ALSO READ: अमेरिकी मदद के बिना यूरोप पर कितना बढ़ेगा सुरक्षा खर्च?