जम्मू। दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में 33वें दिन तक करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। यह आंकड़ा पिछले तीन साल में सबसे अधिक है। पिछले साल 40वें दिन 2,60,003 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। वहीं इस साल यह आंकड़ा 33वें दिन ही इतना ऊपर पहुंच गया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के 33वें दिन कल 3,827 श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए और इनके साथ ही पवित्र गुफा पहुंचकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,62,314 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल 40वें दिन 2,60,003 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। वहीं इस साल यह आंकड़ा 33वें दिन ही इतना ऊपर पहुंच गया है।
आंकड़े बताते हैं कि 2016 में 2,20,490 श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे, जबकि 2014 में 3,72,909 (सबसे अधिक) श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। 2015 में 3,52,771 श्रद्धालुओं और 2013 में 3,53,969 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए दो आधार शिविरों से आज जम्मू से 588 श्रद्धालुओं का इस साल का सबसे छोटा जत्था रवाना हुआ।