अमरनाथ यात्रा हमला, पीडीपी विधायक का ड्रायवर गिरफ्तार

शनिवार, 15 जुलाई 2017 (17:26 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक विधायक के साथ ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस विभाग के एक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाच्ची से निर्वाचित विधायक ऐयाज अहमद मीर के चालक तौसीफ अहमद वानी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया। उससे आतंकवाद से संबंधित मामलों में उसकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
घटना की जांच के लिए शुक्रवार को गठित छह सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भी वानी से पूछताछ की है और वह पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है। जीओसी की 15 वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला आतंकवादियों द्वारा हताशा में की गई कार्रवाई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें