अमरनाथ गुफा में 11000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

Webdunia
रविवार, 8 जुलाई 2018 (23:29 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में आज 11000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हालांकि कानून एवं व्यवस्था की आशंकाओं के मद्देनजर जम्मू से यात्रा निलंबित रही।


एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 11वें दिन पहलगाम के साथ ही बालटाल मार्ग पर यात्रा सुचारू रूप से जारी रही। प्रवक्ता ने यद्यपि कहा कि जम्मू से यात्रा निलंबित रही।

प्रवक्ता ने यात्रा रुकने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रा हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकवादी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर कानून एवं व्यवस्था की आशंकाओं के मद्देनजर रोकी गई।

प्रवक्ता ने कहा कि आज 11,282 यात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किया और अभी तक 94,412 यात्री पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकाप्टर सेवा दोनों मार्गों पर चल रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख