हाल ही में अमेज़न ने अमेज़न प्राइम लाइट की घोषणा की है जिसकी कीमत रेगुलर प्राइम सब्सक्रिप्शन से कम है। यह कदम भारत में कस्टमर बढ़ाने के लिए लिया गया है। यह रेगुलर प्राइम की तरह वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्रदान करेगा जिसमें आप 999 रुपय में इस प्लान को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि रेगुलर प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत 1499 प्रति वर्ष थी। इसके साथ ही आप 299 रुपये में एक महीना और 599 में क्वार्टर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
अगर सुविधा की बात की जाए तो रेगुलर और लाइट मेम्बरशिप की लगभग समान सुविधा हैं। लाइट मेम्बरशिप में एक दिन या दो दिन की डिलीवरी का विकल्प मिलता है। साथ ही फ्री डिलीवरी के लिए आपको कोई सिमित धन राशी खर्च करने की ज़रूरत नहीं है यानी आपको हर ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी प्रदान की जाएगी।
स्ट्रीमिंग में आपको थोडा क्वालिटी से कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ेगा क्योंकि लाइट मेम्बरशिप में आप दो डिवाइस में HD विडियो देख सकते हैं। दूसरी तरफ रेगुलर प्राइम मेम्बरशिप में आप 6 डिवाइस में 4K क्वालिटी में विडियो देख सकते हैं। इसके साथ ही अमेज़न ने लाइट मेम्बरशिप में प्राइम विडियो पर एड चलाने का दावा किया है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि एड किस तरह प्लेस किए जाएंगे। इसके साथ ही अमेज़न प्राइम लाइट में आपको प्राइम रीडिंग, अमेज़न म्यूजिक, नो-कॉस्ट EMI और प्राइम गेमिंग जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी।