ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) 2 दिन में दूसरा बड़ा फैसला लेने जा रही है। कंपनी अपनी एडटेक सर्विस को बंद करने के बाद अब अपनी फूड डिलीवरी सर्विस भी बंद करने जा रही है।फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने को लेकर अमेजन का कहना है कि सालाना ऑपरेटिंग रिव्यू में यह बात सामने आई है कि इस सर्विस को अब आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
खबरों के अनुसार, अमेजन ने भारत में एडटेक बिजनेस के बाद अब अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को भी बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार यानी 25 नवंबर को अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स से कहा है कि वो 29 दिसंबर से अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद कर देगा।
इस बीच देश में अपने दूसरे ऑपरेशंस को लेकर कंपनी ने कहा, हम इंडियन मार्केट के लिए कमिटेड हैं। आगे भी हम ग्रॉसरी, स्मार्टफोन एंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी और अमेजन बिजनेस जैसे B2B ऑफरिंग्स में भी निवेश करना जारी रखेंगे।
Edited By : Chetan Gour