अमेरिका में मंदिर पर भारत विरोधी नारे पर आया कांग्रेस का बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 9 मार्च 2025 (16:40 IST)
कांग्रेस ने रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर इसे विरूपित किए जाने वाली घटना की निंदा की और कहा कि घृणा एवं असहिष्णुता से भरे ऐसे कृत्य पूरी तरह अस्वीकार्य हैं।
 
कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की दीवारों पर अज्ञात व्यक्तियों ने भारत विरोधी नारे लिखकर इसे विरूपित कर दिया। अमेरिका में हिंदू समुदाय के पवित्र स्थलों को निशाना बनाने की यह एक और घटना है।
 
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चीनो हिल्स शहर में स्थित उसके श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘घृणा और असहिष्णुता के ऐसे कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और किसी भी सभ्य समाज में इनका कोई स्थान नहीं है।’’
 
खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने पीढ़ियों से महात्मा गांधी द्वारा प्रतिपादित ‘सर्व धर्म समभाव’ के सिद्धांत को कायम रखा है और पार्टी मंदिर को अपवित्र करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी