गोयल ने कहा कि इस प्रकार से उनके पास 28.84 करोड़ रुपए की संपत्ति हो गयी थी, जो अब 34.31 करोड़ रुपए की हो चुकी है। इसमें अधिकांश वृद्धि अचल संपत्ति एवं शेयरों का मूल्य बढ़ जाने से हुई है। उन्होंने कहा कि शाह के खिलाफ आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन एवं बेबुनियाद हैं। यह उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र है।