नई दिल्ली। ब्रैक्जिट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ने की आशंका के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश पूरी तरह से तैयार है तथा मुद्रास्फीति में गिरावट, स्थिरता एवं उदार नीतियां तथा राजकोषीय अनुशासन देश को किसी भी संभावित वैश्विक उथल-पुथल से बचाएंगे।
उन्होंने ब्रिटेन के जनमत संग्रह मे ब्रैक्जिट के पक्ष में नतीजा आने के बाद ट्वीट किया कि भारत ब्रैक्जिट के अल्पकालिक और मध्यकालिक प्रभावों से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुद्रास्फीति में गिरावट, स्थिरता एवं उदार नीतियां तथा राजकोषीय अनुशासन हमें किसी भी संभावित वैश्विक उथल-पुथल से बचाएंगे।