अमित शाह ने कहा- दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा गुजरात चुनाव

Webdunia
सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (15:25 IST)
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोरबंदर में 'गुजरात गौरव यात्रा' के दौरान अमित शाह ने कहा कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे।

ALSO READ: अमित शाह ने कहा- कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात को अपमानित किया
 
लोग सवाल उठा रहे हैं कि चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात चुनाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है ऐसे में उनके इस बयान के क्या मायने निकाले जाएं? प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी, 2018 तक है।
 
अमित शाह ने अपनी इस बड़ी घोषणा के दौरा राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'राहुल को गुजराती चश्मे पहनने की जरूरत है जो इटली में ना बनी हो। इसके बाद ही उन्हें गुजरात में विकास दिखाई देगा। अगर राहुल को गुजरात के सपने आते हैं तो उनको पूरा करने के लिए इटली नहीं पोरबंदर आना पड़ेगा।'
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हालिया गुजरात दौरे के दौरान तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक, इतने झूठ बोले की विकास पागल हो गया। अब इसे इलाज की जरूरत है।
 
जवाब में गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंकते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत कर की। इस यात्रा की शुरुआत करमसद से हुई, जो लौह पुरुष सरकार वल्लभ भाई पटेल का जन्मस्थान है। (एजेंसी)
अगला लेख