नगांव (असम)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि असम में 5 साल पहले शुरू हुई भाजपा की यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक कि असम समेत पूर्वोत्तर क्षेत्रों के सभी राज्य देश की जीडीपी में सर्वाधिक योगदान देने वाले राज्य नहीं बन जाते।
शाह ने कहा कि यह मात्र पहला कदम है और असम के हिंसामुक्त, घुसपैठ से मुक्त और बाढ़मुक्त होने तक यह यात्रा जारी रहेगी। पूर्वोत्तर के सभी 8 राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दल सत्ता में हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रदर्शनों और हिंसा के लिए जाना जाने वाला असम प्रधानमंत्री, सोनोवाल और शर्मा के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है। शाह ने कहा कि लोग अब असम को शिक्षा एवं पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए जानते हैं। (भाषा)