तलवंडी साबो, पंजाब। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में लोगों के खिलाफ 'फर्जी मामले' दर्ज कराने के लिए बादल परिवार को बख्शा नहीं जाएगा और राज्य को कथित तौर पर लूटने के लिए वह उनको सबक सिखाएंगे।
उन्होंने कहा, 'बेकसूर लोगों के खिलाफ जाली मामला दर्ज करने में संलिप्त बादल परिवार और स्थानीय अकाली विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू जैसे उनके करीबियों को छोड़ा नहीं जाएगा।' अमरिंदर ने दावा किया कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार बादल परिवार द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दर्ज किए गए सभी पांच लाख फर्जी मामलों की जांच कराएगी। (भाषा)