एक तरफ खालिस्तान बनाने की मांग कर रहा अमृतपाल सिंह फरार है और पंजाब पुलिस उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रही है। इसी बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
शनिवार को पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके कई समर्थकों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की थी। अब अमृतपाल के चाचा और उसके ड्राइवर ने खुद शनिवार आधी रात पुलिस के सामने पेश हुए। दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में आए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि पिछले दिनों अपने एक साथी को पुलिस से छुडाने के लिए अमृतपाल सिंह ने भारी हंगामा किया था। पुलिस को उसके साथी को छोडना पडा था। इस दौरान पंजाब में जमकर हिंसा हुई थी। बताया जा रहा है कि इसकी आड में अमृतपाल सिंह खालिस्तान बनाने का एजेंडा चला रहा है।
अब इस पूरे एपिसोड के बीच पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में है। अब तक पुलिस ने 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं। कुछ फोन भी बरामद किए हैं जिन्हें तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा गया है। इनके पाकिस्तान-आईएसआई से लिंक भी सामने आए हैं। पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया।
edited by navin rangiyal