Mother Dairy के बाद Amul का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़ाए दाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (20:23 IST)
मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपए लीटर बढ़ा दिए। कल मदर डेयरी ने दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। 
 
देश में 'अमूल' ब्रांड के सभी प्रकार के दूध के दाम एक मई (बृहस्पतिवार) से दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे। लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को यह घोषणा की।
 
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि 2  रुपए प्रति लीटर की वृद्धि दूध उत्पादों के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। गुजरात के आणंद स्थित महासंघ 'अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।
 
बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पाउच 34 रुपए में मिलेगा, जबकि 'शक्ति' संस्करण का आधा लीटर का पाउच 31 रुपए में मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी