रील बनाने से नाराज पिता ने बेटी को मारी गोली, राज्‍य स्‍तरीय टेनिस खिलाड़ी थी बेटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (20:01 IST)
रील्‍स का जमाना है, जिस तरफ देखो रील्‍स बनाने की होड चल रही है, लेकिन अब इसके साइड इफैक्‍ट भी सामने आने लगे हैं। बेटी गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी थी और सोशल मीडिया में रील्‍स बनाने की शौकीन थी। पुलिस ने बताया कि राधिका के पिता सोशल मीडिया पर बेटी द्वारा रील बनाने से नाराज थे। इसी के चलते उन्‍होंने बेटी को गोली मार दी। फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही पूरा सच सामने आ सकेगा।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, गुरुग्राम में गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां सुशांत लोक फेस-2 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधिका की उम्र महज 24 साल थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक राधिका के पिता पर ही गोली मारने का आरोप है।

पिता ने क्‍यों मारी गोली : पुलिस ने बताया कि राधिका के पिता सोशल मीडिया पर बेटी द्वारा रील बनाने से नाराज थे। जांच में यह बात सामने आई है कि पिता ने बेटी के ऊपर पांच बार फायरिंग की थी, जिसमें से तीन गोली राधिका को लगी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया है वो भी बरामद कर लिया है।

राज्‍य स्‍तरीय टेनिस प्‍लेयर थी राधिका : बता दें कि राधिका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और उन्होंने कई प्रतियोगिताएं जीती थीं। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
Edited By: Navin Rangiyal 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी