हिन्दू धर्म छोड़ने की घोषणा : संस्पेंड इंस्पेक्टर मोहित यादव ने अपने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही ने उन्होंने भगवान को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि न्याय दिलाने में भगवान मददगार साबित नहीं हुए, जिसके चलते वह घर के सारे देवी-देवताओं की तस्वीरें, मूर्तियां और पूजा-पाठ का सभी सामान इलाइट चौराहे पर रख आए। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद एक संत से भगवान की देखरेख करने के लिए कहा और बोले साधु-संतों का काम है भगवान की सेवा करना, लिहाजा अब रोज तुम इनकी सेवा करो। संत ने इंस्पेक्टर से कहा कि हम एक जगह नहीं रहते हैं। मैं इन विग्रहों को लेकर कहां रखूंगा, यदि आप तनख्वाह पर मुझे रख लो तो इनकी सेवा कर लूंगा। संत की बात अनसुनी करते हुए इंस्पेक्टर वहां से चले गए और हिंदू धर्म छोड़ने का ऐलान कर दिया।
ALSO READ: अमेरिका में बंधक बने, फिरौती हरियाणा में वसूली, US से लौटे UP के देवेन्द्र की दर्दभरी कहानी