ट्रैफिक लाइट के 101 साल पूरे होने पर गूगल ने बनाया डूडल

बुधवार, 5 अगस्त 2015 (11:04 IST)
बुधवार को गूगल ने अपने एक खूबसूरत एनीमेटेड डूडल के माध्यम से इलेक्ट्रिक सिग्नल के 101 साल मनाएं। गूगल के डूडल में कुछ कारें दिखाई गई हैं जो ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हैं और इन पर गूगल की स्पेलिंग लिखी हुई है। और जब यह ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होता है तो कारें आगे बढ़ने लगती हैं। 
इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल को एक अमेरिकी पुलिसमैन लेस्टर वायर ने सबसे पहले 1912 में बनाया था और इसका सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल 5 अगस्त 1914 को किया गया। 
 
जब इलेक्ट्रिक सिग्नल नहीं हुआ करते थे तब पुलिस ऑफिसर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए अपने हाथों का प्रयोग किया करते थे। इसके बाद सन् 1920 में वायर ट्रैफिक सिस्टम इस्तेमाल किया जाने लगा और इसमें एक घंटी लगाई गई, जिसे बजाकर यह संकेत दिया जाता था कि  लाइट ग्रीन या रेड होने वाली है।
 
इसके बाद घंटियों की जगह कुछ दिन बाद एम्बेर लाइट लगा दी गई और तब से लेकर आज तक ट्रैफिक सिग्नल पर यह प्रणाली इस्तेमाल की जा रही है। (Photo courtesy : Google)               

वेबदुनिया पर पढ़ें