प्रेस क्लब में लगे देश विरोधी नारे, प्रकरण दर्ज

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (11:28 IST)
नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने अपने परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अफजल गुरु के समर्थन में देश विरोधी नारेबाजी किए जाने के एक दिन बाद उन सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिन्होंने कार्यक्रम के लिए कान्फ्रेंस हॉल बुक किया था।

नारेबाजी के बाद पुलिस ने जाकिर हुसैन कॉलेज के प्रफेसर एसएआर गीलानी समेत कुछ और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
 
प्रेस क्लब के महासचिव नदीम अहमद काजमी ने कहा कि हम इस घटना की सख्त निंदा करते हैं जिसे बदमाशों ने प्रेस क्लब परिसर में अंजाम दिया है। हमने उन सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है जिनके हस्ताक्षर से कान्फ्रेंस हॉल लिया गया था। कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
संपर्क किए जाने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं क्लब के सदस्य अली जावेद ने इस आयोजन से दूरी बनाते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकतों को स्वीकार नहीं करते और किसी भी सूरत में वह आयोजकों में शामिल नहीं थे। जावेद उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने क्लब परिसर बुक किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें