इंदौर के कवि को लेकर अनुपम खेर ने सुधारी गलती

सोमवार, 17 मई 2021 (11:52 IST)
बॉलीवुड और अन्य हस्तियां अक्सर लोगों को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर कविताएं शेयर करती रहती हैं, लेकिन कई बार रचियता के नाम को लेकर गलती कर देती हैं।

ऐसे में उस रचना का श्रेय किसी दूसरे कवि को मिल जाता है। कविता के मूल रचियता का नाम तो खो जाता है और बड़े नाम से वह कविता सोशल मीडिया पर शेयर होती रहती हैं।
ऐसा ही अभिनेता अनुपम खेर ने किया। हाल ही में अनुपम खेर ने एक कविता पढ़ी, जिसका श्रेय महाकवि दिनकर को दिया गया।  जबकि कविता इंदौर के कवि हर्षवर्धन प्रकाश की है।

हालांकि बाद में हर्षवर्धन को उनकी कविता का श्रेय दिया। हर्षवर्धन प्रकाश ने ट्‍वीट कर अनुपम खेर को धन्यवाद भी दिया।  महानायक अमिताभ बच्चन कई बार ऐसी गलती कर चुके हैं, नववर्ष के मौके पर उन्होंने एक कविता दिनकर के नाम से ही शेयर की थी जो उनकी नहीं थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी