100 रुपए में आएगा सर्विकल कैंसर का टीका : कलाम

मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (23:39 IST)
चंडीगढ़। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं विशेषकर ग्रामीण एवं आदिवासी इलाकों की महिलाओं में सर्विकल कैंसर के प्रसार को रोकने के लिए एक टीके के विकास पर काम चल रहा है।
उन्होंने यहां सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान (एमटेक) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, टीके की कीमत करीब 100 रुपए होगी। कलाम ने कहा कि प्रभावशाली प्रतिरक्षण से सर्विकल कैंसर की रोकथाम में सफलता मिल सकती है। संक्रामक बीमारियों के लिए टीकों का विकास किया जा रहा है।
 
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि दुनियाभर में वैज्ञानिकों ने मलेरिया और तपेदिक की रोकथाम के लिए टीकों का विकास किया है और एक और क्षेत्र जहां वैज्ञानिक काम में लगे हैं, वह कैंसर के इलाज के लिए प्रतिरक्षण उपचार का क्षेत्र है।
 
उन्होंने इबोला जैसी नई बीमारियों की तरफ इशारा करते हुए कहा, वैज्ञानिकों के सामने मौजूद सबसे कठिन चुनौती नई बीमारियों से निपटने की है। (भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें