एपल प्रमुख टिम कुक के लिए रात्रिभोज देंगे शाहरुख

बुधवार, 18 मई 2016 (22:15 IST)
मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एपल के प्रमुख टिम कुक के सम्मान में बुधवार को रात्रिभोज देंगे।
सूत्रों ने बताया, उन (कुक) के लिए रात्रिभोज बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी। उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया।
 
हैदराबाद में एपल के विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे कुक : एपल के सीईओ टिम कुक गुरुवार को हैदराबाद में कंपनी के विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहेंगे।
 
सूत्रों ने बताया, मुख्यमंत्री राव व कुक इस केंद्र का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्य के आईटी मंत्री केटी रामाराव भी मौजूद होंगे। कंपनी ने रीयल इस्टेट कंपनी टिशमैन स्पेयर के स्वामित्व वाले एक भवन में जगह ली है। 
 
एपल के प्रवक्ता ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम एक निजी आयोजन होगा और इसमें मीडिया को अनुमति नहीं होगी। कुक देश में मंगलवार रात पहुंचे हैं, इस सप्ताह अंत में वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
 
आईसीआईसीआई बैंक के मुख्यालय गए एपल प्रमुख : प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक मुंबई में बुधवार को देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के मुख्यालय गए। उन्होंने बैंक के आला अधिकारियों से मुलाकात की।
 
सूत्रों ने बताया कि कुक ने आईसीआईसीआई बैंक के मुख्यालय आईसीआईसीआई बैंक टावर्स में लगभग एक घंटा बिताया। यह भवन बांद्रा कुर्ला कॉम्‍लेक्स में स्थित है।
 
उन्होंने कहा कि कुक ने बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ चंदा कोचर तथा कार्यकारी निदेशकों के साथ अलग से बैठक की। उन्होंने बैठक की जानकारी नहीं दी।
 
उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई बैंक एपल वॉच पर बैंकिंग एप पेश करने वाले शुरुआती बैंकों में से एक है। इससे पहले कुक ने यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी व वोडाफोन इंडिया के प्रमुख सुनील सूद से मुलाकात की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें