LOC पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल

सुरेश एस डुग्गर

रविवार, 5 मार्च 2023 (18:36 IST)
जम्मू। सेना अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के नाइक राजीव कुमार कृष्णाघाटी सेक्टर में एक बारूदी सुरंग पर दुर्घटनावश पैर रखने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

सेना प्रवक्ता ने आगे कहा कि घायल सैन्यकर्मी को घटनास्थल से निकाला गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल नगरोटा ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कश्मीर में दिल का दौरा पड़ने से सेना के कर्नल की मौत : उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में रविवार को संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कर्नल रैंक के सेना के एक अधिकारी ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत एमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक सेना अधिकारी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी ओपी शर्मा के रूप में हुई है, जो डैगर डिवीजन बारामुल्ला में तैनात थे। (File Photo) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी