अनिल देशमुख पर गिरफ्‍तारी की तलवार! आज ED के सामने होंगे पेश, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

Webdunia
मंगलवार, 29 जून 2021 (10:19 IST)
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को दूसरी बार तलब किया है। शनिवार को अधिकारियों के सामने पेश होने में असमर्थता जताने के बाद ईडी की ओर से देशमुख को दक्षिण मुंबई में एजेंसी के बलार्ड एस्टेट कार्यालय में मंगलवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। ईडी ने इस मामले में देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को शनिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है।

ALSO READ: अनिल देशमुख को बार मालिकों से 4 करोड़ से ज्यादा रकम मिली : ईडी
 
वकील से हुई थी पूछताछ : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में सोमवार को नागपुर के वकील तरुण परमार मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और दावा किया कि उनके पास इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वकील तरुण परमार ने पिछले सप्ताह देशमुख और कुछ अन्य नेताओं के विरुद्ध ईडी में शिकायत की थी जिसके बाद एजेंसी ने परमार को समन भेजा था। परमार का दावा है कि उन्हें ये पता है कि कथित लोग धनशोधन के मामले में किस प्रकार शामिल थे और इसे साबित करने के लिए उनके पास दस्तावेज भी हैं।

ALSO READ: महाराष्‍ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर ED का छापा
 
परमार सोमवार को 11 बजे कुछ दस्तावेज लेकर दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे जबकि इससे पहले ईडी ने देशमुख को शनिवार को तलब किया था लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नई तारीख मांगी थी। देशमुख ने इन सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख