अनुच्छेद 370 पर भाजपा के रुख में कोई बदलाव नहीं: वेंकैया

सोमवार, 2 मार्च 2015 (10:00 IST)
हैदराबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 पर पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करती है।
 
उन्होंने यहां कहा कि जम्मू और कश्मीर में भाजपा-पीडीपी की सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर बनी है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर समझौता किया है तो वेंकैया ने कहा, ‘हमारा रुख वही है जहां हम थे और हम रहेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या पीडीपी इस मुद्दे पर भाजपा के रुख से सहमत हो गई थी तो नायडू ने कहा, ‘न तो वो हमारे रुख के आगे झुके और न ही उनके रुख के आगे हम झुके।’
 
जम्मू और कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक दिन है। जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू और कश्मीर की एकता (भारत के साथ समूचे जम्मू और कश्मीर को जोड़ने) के उद्देश्य के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी और अब गठबंधन सरकार के रूप में जम्मू और कश्मीर में भाजपा की सरकार बनी है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें