अरुण जेटली ने दिया अरविंद केजरीवाल को जवाब

गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (17:47 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार नोटबंदी का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा। वित्तमंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इसका समर्थन करना चाहिए। वित्तमंत्री ने यह भी साफ किया कि बड़े डिफाल्टरों के लोन माफ नहीं किए जाएंगे। केजरीवाल और ममता के नोट बंदी के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस नोटबंदी का समर्थन करना चाहिए। ऊलजलूल तर्क देकर राजनीतिक दलों को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। वित्तमंत्री ने विपी  की मांग को खारिज किया।
बैंकों में नोट बदलवाने के लिए उमड़ती भीड़ पर वित्तमंत्री ने कहा कि थोड़े दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। वित्तमंत्री ने कहा कि 7 दिनों में बैंकों ने अच्छा काम किया है। मैंने बैंकों में जाकर देखा जमा और बदलवाने के काम अच्छा चल रहा है। जल्द ही एटीएम की परेशानी दूर होगी। नोटबंदी के पीछे सरकार की यह मंशा है कि कालाधन अर्थव्यवस्था से बाहर जाए। नोटबंदी से क्राइम मनी बाहर आएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार के नोटबंदी के फैसले के रैली आयोजित की थी।  (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें