जेटली का पलटवार, राहुल की समझ पर आश्चर्य, कब सीखेंगे...

गुरुवार, 3 मार्च 2016 (08:12 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में बुधवार को दिए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें गांधी की समझ पर आश्चर्य होता है कि वह कितना जानते हैं और वह तक कब सीखेंगे।
 
जेटली ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'जब भी कोई व्यक्ति युवावस्था को पार करता है तो आप उससे गंभीरता बरतने की उम्मीद करते हैं। जितनी बार भी मैं राहुल गांधी को सुनता हूं मुझे उतना ही आश्चर्य होता है कि वह कितना जानते हैं और वह तक कब सीखेंगे।  
 
गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने स्तर पर ही महत्वपूर्ण फैसले ले लेते हैं और संबंधित मंत्रियों को भी उसकी जानकारी नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि नगा समझौते के बारे में भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्रालय, नगालैंड के मुख्यमंत्री तथा नगा समस्या से जुड़े दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोई जानकारी नहीं थी और प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी थी।  
जेटली ने कहा, 'अगर हम श्री राहुल की बात मानें तो श्रीमती सुषमा स्वराज से पाकिस्तान की नीतियों पर सलाह नहीं ली गई, राजनाथ सिंह को नगा संधि की जानकारी नहीं थी और संभवत: मैं भी बजट प्रस्तावों से अनभिज्ञ था।
 
वित्त मंत्री से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इस बात को लोकसभा को गुमराह करने वाला बताया कि पिछले वर्ष हुए नगा समझौते के बारे में प्रधानमंत्री ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया था।
 
इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी राहुल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान दौरे के लिए नवाज शरीफ को फोन करने के तुरंत बाद मुझे इसकी जानकारी दी थी। गांधी ने प्रधानमंत्री पर पाकिस्तान दौरे से पूर्व विदेश मंत्री को जानकारी नहीं देने का भी आरोप लगाया था। (वार्ता)    

वेबदुनिया पर पढ़ें