संसद में गतिरोध पर कांग्रेस से बोले जेटली...

सोमवार, 3 अगस्त 2015 (19:12 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री एवं राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली ने संसद में बने गतिरोध के  लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसे शोर-शराबे के बल पर संसद को बंधक नहीं बनाना  चाहिए और जनादेश का सम्मान करना चाहिए। 
जेटली ने यहां संसद भवन परिसर में कहा कि सुबह लगभग 2 घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस  अपने पुराने रुख पर अड़ी रही और उसके रवैए में कोई बदलाव नहीं आया तथा मंत्रियों के इस्तीफे की  कांग्रेस की मांग का किसी दल ने समर्थन नहीं किया और ज्यादातर दल संसद में चर्चा कराना चाहते हैं।
 
अधिकतर दलों का मानना है कि कांग्रेस और भाजपा को बातचीत के जरिए अपने मतभेद दूर करने  चाहिए और संसद की कार्यवाही चलानी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हस्तक्षेप कर सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के राज्यसभा में दिए गए बयान से कांग्रेस बौखला गई है और  शोर-शराबे के बल पर संसद को बंधक बनाना चाहती है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बहुमत के बल पर सरकार द्वारा मनमानी करने के आरोप पर जेटली ने  कहा कि यह बहुमत जनता का दिया हुआ है और संसद की कार्यवाही में बाधा डालकर कांग्रेस जनादेश का  अपमान कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि ललित मोदी प्रकरण में मंत्रियों के खिलाफ आरोपों का कोई आधार नहीं है। व्यापमं  मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांगने का कोई तुक नहीं है। व्यापमं  मामले में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल (एससाईटी) काम कर रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें