सेना प्रमुख ने जेटली से की मुलाकात, कश्मीर की स्थिति पर की चर्चा

शुक्रवार, 26 मई 2017 (10:35 IST)
थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को रक्षा मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और जम्मू और कश्मीर की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया।
 
जेटली ने एक दिन पहले कहा था कि युद्ध जैसी स्थिति में सेना के अधिकारी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र थे, जिस बयान में उन्होंने मेजर लीतुल गोगोई के कदम को सही ठहराया था जिसमें गोगोई ने कश्मीर में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों से बचाव के लिए मानव ढाल के रूप में एक व्यक्ति को जीप से बांधा था।
 
सूत्रों ने बताया कि यह एक 'नियमित' बैठक थी जिस दौरान जनरल रावत ने जेटली को जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया और इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें