येचुरी ने कहा कि सरकार को प्रस्तावित विधेयक पर आम सहमति के लिए सभी दलों से संपर्क करना चाहिए। वाम नेता ने कहा कि जेटली को संविधान संशोधन विधेयक से जुड़ी चिंताएं अहम लगती हैं। येचुरी के अनुसार, वित्त मंत्री ने आश्वासन भी दिया कि अंतिम निर्णय करते समय इन चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा।