जेटली के बयान के बाद ही शब्दों के जो बाण शुरू हुए हैं, वे अब थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जेटली के बयान पर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर ने भी अपने तरकश से तीखा तीर चलाया। प्रधान न्यायाधीश ठाकुर ने यह भी कहा कि सरकार को आरोप मढ़ने की बजाय अपना काम करना चाहिए और लोग अदालतों में तभी आते हैं, जब वे कार्यपालिका से निराश हो जाते हैं।