नई दिल्ली। भाजपा ने बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर लोजपा नेता रामविलास पासवान तथा जदयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जारी गतिरोध को दूर करने का जिम्मा केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को सौंपा है। जेटली पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी हैं तथा कुमार के साथ उनके बेहतर तालमेल भी हैं।
वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में केंद्रीय खाद्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे रामविलास गठबंधन की राजनीति की नब्ज को बखूबी पहचानने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं और 1996 से अब तक सभी प्रधानमंत्रियों के केबिनेट में अपनी जगह सुनिश्चित रखते आए हैं। भाजपा के एक धड़े का मानना है कि केंद्रीय नेतृत्व को रामविलास के व्यूहकौशल के दबाव में नहीं आना चाहिए।