केजरीवाल करा रहे हैं बेंगलुरु में उपचार

गुरुवार, 5 मार्च 2015 (18:37 IST)
बेंगलुरु। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पुरानी खांसी की समस्या और अन्य तरह की व्याधियों के उपचार के लिए गुरुवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित एक प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में भर्ती हुए।
दोपहर के करीब यहां के हवाई अड्डे पर अपने माता-पिता के साथ पहुंचे आप नेता ने सीधे शहर के बाहरी इलाके में तुमकूरु मार्ग पर स्थित जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट का रुख किया।
 
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि केजरीवाल को प्राकृतिक पथ्य दिया जाएगा जिसमें उनकी खांसी  को दूर करने के लिए और उनके शरीर से विषैले तत्वों को दूर करने के लिए डिटॉक्सिफिकेशन थैरेपी  दी जाएगी तथा अन्य तरह से उपचार किया जाएगा।
 
इंस्टीट्यूट की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बबीना नंदकुमार ने बताया कि उन्हें शरीर से  विषैले तत्वों की निकासी की उपचार पद्धति से गुजरना होगा, खासकर उनकी खांसी के लिए उन्हें  विभिन्न तरह की उपचार प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
 
उन्होंने बताया कि उनके रोग को नियंत्रित करने के लिए उनके घर लौटने के बाद भी उन्हें एक खास  रूटीन (नियमित अभ्यास) पर चलना होगा।
 
सीएमओ ने कहा कि वे यहां 10 दिनों के लिए हैं, ऐसे में हम उन्हें एक खास रूटीन पर रखेंगे ताकि  वे आगे भी इसका पालन कर सकें। यदि वे वास्तव में अपने रोग को काबू में करना चाहते हैं तो यहां जो कुछ भी वे सीखते हैं, घर वापसी पर उन्हें नियमित तौर पर इसे अभ्यास में बनाए रखना  होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें