देश को घृणा की राजनीति से बचाए जाने की जरूरत- केजरीवाल

सोमवार, 3 जुलाई 2017 (08:03 IST)
धर्म और गाय के नाम पर कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की हाल की घटनाओं की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को 'घृणा की राजनीति' से बचाए जाने की जरूरत है।
 
केजरीवाल ने पूरी तैयारी के बिना जीएसटी लागू करने के लिए केंद्र की भी आलोचना की। हालांकि उन्होंने नए कर कानून की मूल अवधारणा को जरूर सराहा। केजरीवाल गूगल हैंगआउट के जरिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा, 'धर्म और गाय के नाम पर भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या की जा रही है। कोई भी धर्म हत्या का उपदेश नहीं देता। जो कोई भी ऐसा कर रहा है, इसके पीछे राजनीति है और यह गंदी राजनीति है। हमें अपने देश को नफरत की इस राजनीति से बचाना है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें