उन्होंने कहा कि पुराने बिल माफ किए जाएंगे, नए सिरे से शुरुआत होगी। कोई पावर कट नहीं होगा, 24 घन्टे पूरी बिजली देंगे। किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?'