अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हनुमान भक्ति, पूरी दिल्ली में होगा सुंदरकांड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (08:08 IST)
arvind kejriwal hanuman bhakti : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में राममय माहौल नजर आ रहा है। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी भी हनुमान भक्ति में जुट गई है। पार्टी ने आज से दिल्ली में हर मंगलवार को सुंदरकांड के आयोजन को लेकर किया है।
 
पार्टी दिल्ली के हर विधानसभा में हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेगी। विधानसभा स्तर के बाद निगम वार्ड स्तर पर और उसके बाद मंडल स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा।
 
हालांकि केजरीवाल को हनुमान भक्त माना जाता है। दिल्ली और पंजाब में चुनाव जीतने के बाद वे हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर गए थे। 
 
दिल्ली सरकार के मंत्री और वरिष्‍ठ आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राम मंदिर बनना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राम जी के नाम और हनुमान जी की भक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, जो सवाल उठा रहा है वह गलत सवाल उठा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हमलोगों की तरफ से कोई सवाल नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया तो हमने इसका स्वागत किया। राम मंदिर बन रहा है यह हम सबके लिए बहुत गर्व व उल्लास की बात है।
 

#WATCH दिल्ली के मंत्री और APP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "राम जी के नाम और हनुमान जी की भक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, जो सवाल उठा रहा है वह गलत सवाल उठा रहा है... राम मंदिर के लिए हमलोगों की तरफ से कोई सवाल नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया तो हमने इसका स्वागत किया...… pic.twitter.com/9fnpLfKm5n

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2024
उल्लेखनीय है कि आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम होना है। इस मामले पर विपक्षी दल भाजपा और केंद्र सरकार पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रहे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी