केजरीवाल ने पूरे देश का विश्वास तोड़ा: अन्ना

शनिवार, 14 मार्च 2015 (12:31 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही अंतरकलह से समाजसेवी अन्ना हजारे को बेहद दुख है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपनी पार्टी संभालने के लिए कड़े कदम उठाना होंगे। अन्ना का कहना है कि केजरीवाल ने उनके ही नहीं पूरे देश के विश्वास को तोड़ा है।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल पर हाल ही में एक स्टिंग उजागर हुआ है जिसमे उन्होंने मुसलमानों को लेकर टिप्पणी की है।

अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद ने जिस उद्देश्य को लेकर आप का गठन किया था, वह उद्देश्य कहीं पीछे चला गया है। जिस तरह से अरविंद के खिलाफ मामले सामने आ रहे हैं, उस कारण वे दुःखी हो गए हैं। केजरीवाल ने उनका ही नहीं पूरे देश का विश्वास तोड़ दिया है।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी नेता शाहिद आजाद ने अरविंद केजरीवाल को लेकर ऑॅडियो टेप जारी किया है। इसमें उनके द्वारा मुस्लिम सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर बात की जा रही है। शाहिद ने दावा किया है कि केजरीवाल ने यह कहा है कि मोदी का रथ रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ही सक्षम है। शाहिद के पहले भी आप नेता संजय सिंह और केजरीवाल के संबंध में स्टिंग ऑडियो टेप जारी हो चुके हैं। दूसरी ओर, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से निकाले जाने का विवाद भी अभी थमा नहीं है। आप नेता अंजलि दमानिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो मुंबई में आप के नेता मयंक गांधी भी पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें