नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की पूरी क्षमता है लेकिन उसे निर्देश मिला था कि चुपचाप खड़े रहो, कोई कार्रवाई मत करो। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में दिल्ली पुलिस क्या कर सकती है।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे, उस वक्त अस्पतालों और स्कूलों की हालत खराब थी। हमने डॉक्टरों या शिक्षकों को नहीं बदला क्योंकि वे बहुत क्षमतावान थे। राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी। जब आपको ऊपर से आदेश मिले कि हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं करना है, तो ऐसे में वह आदेश मानने के लिए मजबूर हैं।