केजरीवाल क्यों बोले गर्व है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले जेल जाने को तैयार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 30 मई 2024 (01:39 IST)
Arvind Kejriwal News in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उन्हें अपने देश को बचाने के लिए जेल जाने पर गर्व है। केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में अपनी अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने पर दो जून को आत्मसमर्पण करना है।
 
मुझे 100 बार जेल जाना पड़ा तो मैं जाऊंगा : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने खुद की तुलना स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से करते हुए कहा, मैं भगत सिंह का अनुयायी हूं। यदि देश को बचाने के लिए मुझे 100 बार जेल जाना पड़ा तो मैं जाऊंगा। केजरीवाल उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। न्यायालय ने उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। उन्हें कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।
ALSO READ: कौन दे रहा है अरविंद केजरीवाल को हमले की धमकी, बौखलाई AAP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार जून को आम चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को 200 से कम सीट मिलेंगी, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 300 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगा। केजरीवाल पिछले कुछ दिन से पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
 
 तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं : भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, वे (भाजपा) कहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं...उनके पास इसका एक भी सबूत नहीं है। लोग कह रहे हैं कि यदि केजरीवाल भ्रष्ट है, तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। उन्होंने कहा, वे कहते हैं कि 100 करोड़ रुपए की चोरी हुई है। उन्होंने 500 स्थानों पर छापे मारे, उन्हें एक पैसा भी नहीं मिला, क्या यह 100 करोड़ रुपए हवा में गायब हो गए?
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि आपके पास कोई सबूत नहीं है और कोई बरामदगी नहीं हुई है तो फिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है? उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, कोई बरामदगी नहीं हुई है और ऐसा इसलिए है क्योंकि केजरीवाल एक अनुभवी चोर हैं। यदि प्रधानमंत्री पूरे देश के सामने स्वीकार करते हैं कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, तो इसका मतलब है कि पूरा मामला फर्जी है।
 
जो काम केजरीवाल कर रहा है, वह मोदी नहीं कर सकते : उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि जो काम केजरीवाल कर रहा है, वह मोदी नहीं कर सकते। केजरीवाल ने आरोप लगाया, मैंने पंजाब और दिल्ली में लोगों के लिए बिजली मुफ्त कर दी। हमने अच्छे अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक बनाए। ये सभी काम हमने किए, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं कर सकते। इसलिए वे केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) आवाज उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, वे मुझे चुप कराना चाहते हैं, वे मुझे तोड़ना चाहते हैं, वे मेरी आवाज दबाना चाहते हैं। लेकिन दुनिया की कोई भी ताकत मुझे तोड़ नहीं सकती। केजरीवाल कहा, मैं दो जून को जेल जाने के लिए तैयार हूं। और मुझे गर्व है कि मैं अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं।
 
पंजाब के 3 करोड़ लोगों को धमकी दी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हाल में की गई टिप्पणी कि भाजपा की जीत के बाद भगवंत मान सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी, पर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने (शाह) पंजाब के तीन करोड़ लोगों को धमकी दी है कि उनके द्वारा चुनी गई ‘आप’ सरकार चार जून के बाद बर्खास्त कर दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा, क्या आपने पहले ऐसी गुंडागर्दी देखी है? इस गुंडागर्दी के खिलाफ मैं अपनी आवाज उठा रहा हूं, ऐसी गुंडागर्दी के खिलाफ मैं जेल जा रहा हूं। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की 117 सदस्‍यीय विधानसभा में 92 विधायकों के साथ ‘आप’ को भारी बहुमत प्राप्त है। उन्होंने पूछा, क्या वे (भाजपा) हमारे विधायकों को तोड़ेंगे, उन्हें रिश्वत देंगे, उन्हें धमकाएंगे...वे क्या करेंगे?
 
पंजाबी प्यार से तो एक सीट दे सकते हैं, लेकिन.. : उन्होंने कहा, मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि पंजाबी प्यार से तो एक सीट दे सकते हैं, लेकिन अब जब आपने उन्हें धमकी दी है तो ये तीन करोड़ पंजाबी चार जून को इसका जवाब देंगे। भाजपा के ‘400 पार’ के नारे पर केजरीवाल ने कहा, उन्हें 400 सीट की क्या जरूरत है, 300 सीट से भी सरकार चलाई जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया, हमें पता चला है कि वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।
ALSO READ: स्वाति मालीवाल केस में स्मृति ईरानी का बयान, अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप
केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा, लोग महंगाई और बेरोजगारी से तंग आ चुके हैं। वे प्रधानमंत्री से कुछ समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन जब हम टीवी देखते हैं तो पाते हैं कि वह अपने भाषणों में केवल (विपक्ष को) गालियां देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, लोग इस बात से नाराज हैं कि क्या उन्हें ऐसी गालियों के लिए ही उन्हें वोट देना है। वह (मोदी) लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं जानते, वह अपनी ही दुनिया में जी रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वह किस दुनिया में रह रहे हैं।
 
क्या आरएसएस मोदी को भगवान का अवतार मानता है : उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, अपने साक्षात्कारों में उन्होंने कहना शुरू कर दिया है कि वह भगवान के अवतार हैं, कोई आम व्यक्ति नहीं हैं, इत्यादि...। केजरीवाल ने कहा, हम भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव, भगवान जगन्नाथ, भगवान हनुमान को मानते हैं...मैं चाहता हूं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपना रुख स्पष्ट करे, क्या वह मोदी को भगवान का अवतार मानता है?
ALSO READ: अमित शाह तानाशाह, गिराना चाहते हैं पंजाब सरकार, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
अंतरिम जमानत पर बाहर आने से पहले जेल में बिताए गए समय का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब वह जेल में थे, तब उनका सात किलोग्राम वजन कम हो गया था। उन्होंने कहा, बिना किसी कारण के वजन कम हुआ है जो खतरनाक है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी