नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार अपनी ‘घोर तानाशाही’ प्रवृत्ति के कारण सब कुछ ‘नियंत्रित’करना चाहती है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह भोजन भी अपनी मर्जी से कर सकते हैं या नहीं? केजरीवाल ने ट्वीट किया कि क्या मैं अपनी पसंद का भोजन कर सकता हूं? घोर तानाशाही प्रवृत्ति। वे सबकुछ नियंत्रित करना चाहते हैं। वे उन रिपोर्टों का जिक्र कर रहे थे कि गृह मंत्रालय ने उन्हें लिखे एक पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री के पास निलंबन आदेश स्वयं जारी करने के अधिकार नहीं है।