केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि दिल्ली निगम चुनाव मतपत्र के जरिए ही कराए जाए। उन्होंने आरोप मध्यप्रदेश के अटेर का उदाहरण देते हुए कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने पूछा कि वीवीपैट में सिर्फ भाजपा का ही पर्चा क्यों निकला? केजरीवाल ने कहा कि या तो हार्डवेयर में गड़बड़ी है या फिर सॉफ्टवेयर में। उन्होंने सवाल किया कि कौन बदल रहा है सॉफ्टवेयर?
ये तय करना होगा कि आजकल जनता वोट दे रही है कि मशीनें वोट दे रही हैं। मध्यप्रदेश में जांच के दौरान वीवीपैट पर हर बार भाजपा के लिए ही वोट आया। मैं कह रहा हूँ कि बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। कोई 2-4 मशीनें ही जांच सकता है हज़ारों मशीनें थोड़े जांच सकता है? अब तो ईवीएम के कीचड़ में से भाजपा का कमल ही निकलेगा।