नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी के राजनीतिक मामलों का सहप्रभारी नियुक्त जाने के बाद से ही गिरफ्तार करने की तैयारियां की जा रही हैं। बहरहाल केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि कौन-सी एजेंसी चड्ढा को गिरफ्तार करने की कथित योजना पर काम कर रही है और उन पर क्या आरोप हैं?
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना शुरू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे। किस मामले में करेंगे और क्या आरोप होंगे? ये लोग अभी इसकी तैयारी कर रहे हैं।