नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी को नए साल का तोहफा देने जा रही है। सरकार ने 1 जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार के मेडिकल टेस्ट फ्री में उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है।