विश्‍वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज, क्या कोर्ट के समक्ष पेश होंगे केजरीवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (09:00 IST)
Arvind Kejriwal news in hindi : आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। इधर दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट के समक्ष पेश होंगे।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया। उन्होंने यह प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर अदालत में पेश होने से एक दिन पहले पेश किया।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में बार-बार पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने बावजूद पेश नहीं होने पर अदालत से शिकायत की थी।
 
यह दूसरी बार है जब केजरीवाल सरकार ने 70 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत मांगा है। मौजूदा विधानसभा में ‘आप’ के पास 62 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास आठ विधायक हैं।
 
विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 2 विधायक मेरे पास यह कहते हुए आए थे कि भाजपा सदस्यों ने उनसे संपर्क किया है और उन्हें 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सरकार गिरा दी जाएगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह भी बताया गया कि भाजपा 21 विधायकों के संपर्क में है। उन्होंने ऑपरेशन लोटस के तहत हमारे विधायकों से संपर्क करने के कई प्रयास किए हैं। इस बार भी, हमारे विधायकों ने पाला बदलने से इनकार कर दिया।
 
केजरीवाल ने कहा कि इन दावों के बाद ‘आप’ ने अपने सभी विधायकों से जांच की और पाया कि उनके सात विधायकों से संपर्क किया गया था, लेकिन उनमें से किसी ने भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।
 
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति का मामला झूठा है। इस मामले में मुख्यमंत्री के विश्वसनीय सहयोगी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं।
 
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि यह तथाकथित शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं है। इसका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से दिल्ली सरकार को गिराना है। घोटाले की आड़ में ‘आप’ नेताओं को गिरफ्तार किया गया; लेकिन ये कोशिश भी सफल नहीं हो पाई। हमारे एक भी विधायक ने दलबदल नहीं किया और हमारे सभी विधायक अभी भी हमारे साथ हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जानती है कि वह दिल्ली में कभी चुनाव नहीं जीत सकती और इसीलिए वह ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।
 
ईडी ने अदालत का रुख करने से पहले केजरीवाल को पांच समन जारी किए थे। इस सप्ताह की शुरुआत में ईडी ने छठा समन जारी कर उन्हें आबकारी नीति से जुड़े मामले में 19 फरवरी को पेश होने को कहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी