मीडिया खबरों के अनुसार, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 95, लोधी एस्टेट स्थित टाइप VII बंगला अलॉट किया गया है। वे इस बंगले में परिवार के साथ रहेंगे।
पार्टी ने पहले केंद्र सरकार से उन्हें 35, लोधी एस्टेट स्थित बंगला देने का अनुरोध किया था। इसका इस्तेमाल मायावती करती थीं। जुलाई में ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को यह बंगला अलॉट किया जा चुका है।